बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती सभी के हृदय में वास करें और वैचारिक विवेक हो, जीवन में नैतिकता हो, मानव मूल्य के प्रति संवेदना हो ,समरस समाज हो ,हम सभी स्वस्थ और प्रसन्न चित्र रहें, नई ऊर्जा का संचार हो ,नहकारात्मक ऊर्जा का कोई जगह नहीं हो ,किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष ना हो हम सभी एक दूसरे के सुख दुख में सहभागी बनें, धर्म किसी भी सामाजिक और व्यक्तिगत संबंध में बाधा नहीं आए, राष्ट्रहित सर्वोपरि हो, इसी आशा विश्वास के साथ एक बार मां शारदे के चरण में वंदन, शुभ रात्रि एससीपी फाउंडेशन न्यू दिल्ली अमरेन्द्र सिंह 9555537474