12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen - SCP FOUNDATION NGO

 

12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

दोस्तों जैसे की आप जानते ही है कि कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट जारी हो गया है लेकिन कुछ राज्यों में 12th का रिजल्ट आना अभी बाकी है। 12th की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्चों के मन यही ख्याल रहता है की वो 12 वीं के बाद क्या करें और क्या नहीं।

बच्चों के पास विकल्प तो बहुत रहते हैं परन्तु वो अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है।

अगर बच्चों अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं या आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं की आप अपने स्ट्रीम के अनुसार या अंको के अनुसार कैसे कोर्स चुन सकते हो।

यदि आप इस समस्या को लेकर परेशान हैं तो निश्चिन्त हो जाइये क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको 12 वीं के बाद क्या करें इससे संबंधित कुछ जरूरी सूचनाएं देने जा रहें हैं।

जिनके माध्यम से आप 12वीं के बाद किसी भी कोर्स का चयन अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं। What to do After 12th के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख से अंत तक जुड़े रहिये।

12 वीं के बाद क्या करें ?

विद्यार्थी जब तक दसवीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए सारे विषय कम्पल्सरी होते हैं अर्थात उसे सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं। लेकिन जब विद्यार्थी ग्यारहवीं कक्षा में जाते हैं तो वे अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनते हैं। जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक आते हैं वे ज्यादातर साइंस स्ट्रीम को ही चुनते हैं।

साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स तीन स्ट्रीम होते हैं। जो विद्यार्थी को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं। लेकिन विद्यार्थी जब 12th पास कर लेते हैं तो तब यह सोचते हैं की what to do after 12th मतलब अपने अच्छे करियर के लिए 12वीं के बाद क्या किया जाये।

जो विद्यार्थी वकील, एचएम, पॉलिटिक्स को अपना निर्धारित भविष्य मान के चलते हैं वो आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं। कभी-कभी बच्चे जो अपने स्कूल के समय सोचते हैं वो अपने सोचे हुए कोर्स नहीं कर पाते क्योंकि 12th के बाद बहुत से कोर्स उन्हें प्रभावित करते हैं। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार कोर्स चुन सकते हैं या आगे किस चीज में नौकरी कर सकते हो।

12th Ke Baad Kya Kare


what to do after 12th science ?

जैसे की आप सब जानते ही है की 10th में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम को चुनते हैं। जिससे की वो आगे जाकर मेडिकल के क्षेत्र में जा सके या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सके। साइंस स्ट्रीम पढ़ने में थोड़ा कठिन होती है। कुछ बच्चे साइंस नहीं लेते उन्हें डर लगता है कि कहीं वो फेल न हो जाये या उनका एक साल बर्बाद न हो जाये।

बहुत से बच्चे ऐसे भी भी होते हैं जिनके 10th में अच्छे अंक आते है लेकिन वो साइंस नहीं लेते क्योंकि उन्हें विज्ञान में रूचि ही नहीं होती हैं ऐसे विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव करते हैं।

साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट के पास गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, विषय रहते हैं या फिर कोई बॉयलोजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषय लेते हैं। या फिर कोई बायलॉजी गणित दोनों विषय ले सकते हैं।

12th के बाद बी.एससी –

साइंस के विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई में बी.एससी कर सकते हैं। इसमें भी आपको मैथ, केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायलॉजी में बी.एससी (B .Sc) कर सकते हैं। इसके बाद छात्र पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री एम.एससी (M.Sc) भी कर सकते हैं। इनमे से भी किसी एक विषय को चयन करके छात्र डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

12th में PCBM स्ट्रीम से पास छात्र

जिन विद्यार्थियों की 12th में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, बायलॉजी, गणित में जिन्होंने 12 वीं पास की है। उनके लिए हमने नीचे एक चार्ट में सारे कोर्स के बारे में दे रखा है आप नीचे दिए गए चार्ट और लिस्ट के अनुसार अपना कोर्स चुन सकते हैं।

After 12th PCB स्ट्रीम के छात्र के लिए प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं :-
कोर्स का नामकोर्स की अवधि
B.Sc इन एग्रीकल्चर4 साल
बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)5 साल
बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)4.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)5.5 साल , 1 साल की इंटर्नशिप
बी. फार्मा4 साल
बायोटेक्नोलॉजी3 साल
Bioinformatics2 साल
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)5 साल
बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)2 साल
जेनेटिक्स3 साल
एनवायरनमेंटल साइंस6 महीने से 1 साल
Forensic Science3 साल
नर्सिंग3 साल
माइक्रोबायोलॉजी3 साल
बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)4 साल
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)5.5 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी3 साल
बीएससी इन ऑप्टोमेट्री4 साल
बीएससी इन रेडियोग्राफी3 साल
बीएससी इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी3 साल
Bachelor of Science in Audiology and Speech-Language Pathology (BSALP)4 साल
बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी4 साल , 6 महीने इंटर्नशिप
B.Sc. OTT (Operation Theature Technology)3 साल
बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी3 साल
बीएससी इन एक्स-रे टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन अप्थलमीक टेक्नोलॉजी4 साल
बीएससी इन अनेस्थेसिया टेक्नोलॉजी2 साल
बीएससी इन MLT (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)3 साल
बीएससी इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी3 साल



12th PCM के बाद ( फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स ) what to do after 12th science :-

जिन विद्यार्थियों ने केमेस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स से 12th पास की है वे इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बना सकते हैं साथ ही आईआईटी और जेईई की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहते वे स्नातक में बी.एससी, बी.ए, कर सकते हैं

और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पी.सी.एम से 12th पास की है वे नीचे दिए गए चार्ट को देखकर अपने भविष्य के लिए अपना कोर्स निर्धारित कर सकते हैं।

12-वीं-के-बाद-क्या-करें

12th के बाद NDA

यदि आप डिफेंस में जाना चाहते हैं तो आप आर्मी, इंडियन नेवी ,एयर फाॅर्स में किसी एक विभाग को चुनकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले NDA की तैयारी कर सकते हैं।

12वीं वाणिज्य के बाद (what can i do after 12th commerce)

जिन बच्चों ने कॉमर्स स्ट्रीम से बारहवीं पास की है वे स्नातक में बी.कॉम कर सकते हैं। साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप बैंक में अकाउंटिंग के लिए तैयारी कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपका ग्रेजुएशन होना भी जरुरी है। यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो आप बी.बीए, बी.सीए, बी.एमएस आदि कोर्स कर सकते हैं आप नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आप अपना कोर्स चयन करके आप अपना भविष्य निर्धारित कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Rajnagar Kali Mandir, there are several other temples in Rajnagar, Bihar. Here are a few notable temples in the area:

#scpngo #scpfoundation #scpfoundationngo #scpfoundationsociety #scp #scproject #scpindia #scpdelhi #scpbihar #scpfaridabad #scpeducation #scpschool #scpsociety #scpdepartment SCP Foundation NGO is working on the education health and skills development projects areas of Madanpur Khadar , Ali village, Badarpur, Jaitpur, Jasola vihar, Sangam vihar, Faridabad, roshan nagar, Tilpat, harkesh colony.