पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना – 15,000 छात्रों को मिलेगी 383.65 करोड़ की छात्रवृत्ति - एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ scp foundation ngo delhi / bihar

 

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना – 15,000 छात्रों को मिलेगी 383.65 करोड़ की छात्रवृत्ति (scp foundation)

PM YASASVI Scheme :- भारत में सभी बच्चे उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहते है लेकिन कुछ छात्रों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह बच्चे आगे तक उच्च शिक्षा को प्राप्त नहीं कर पाते है। इन सब को देखते हुए NTA ने 2022 के लिए छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन को शुरु कर दिया गया है। सभी योग्य आवेदकों को 26 अगस्त, 2022 तक NTA की वेबसाइट पर छात्रवृति कार्यक्रम के लिए के लिए पंजीकरण करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जायेगा। भारत में युवा उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति पुरस्कार कार्यक्रम PM YASASVI Scholarship Scheme एक है पात्र छात्रों के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा शुरु किया गया है।

आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे – पीएम यशस्वी योजना क्या है , लाभ उद्देश्य , अन्य प्रासंगिक जानकारी भी शामिल है। यदि आप PM Yasasvi Scholarship Scheme का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे अनुरोध है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

PM YASASVI Scheme 2023

केंद्र सरकार के द्वारा देश के समाज के वंचित तबके के छात्र 9वी कक्षा से PG तक के छात्रों को सरकार के द्वारा 7200 करोड़ रुपये की नेशनल स्कालरशिप स्कीम लागु करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा इस पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए 720000 सौ करोड़ रूपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत पहले साल लकभग 85 लाख छात्र लाभान्वि किये जायेंगे। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की वंचित तबकों के लिए चलाई जा रही सभी स्कालरशिप का स्थान पीएम यशस्वी स्कीम के अंतर्गत शामिल किया जायेगा। इस PM Yashasvi Scheme का लाभ प्राप्त कर देश के छात्र जो उच्च शिक्षा को प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

PM yasasvi scholarship scheme को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (MSJ&E) ने विभिन्न गरीब वर्गो के छात्रों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए एक वाइब्रेंट इंडिया (YAASASVI) के लिए पीएम यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति योजना को शुरु किया गया है। इस योजना का लाभ देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के छात्रों को प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 के माध्यम से देश के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उन्हें केंद्र सरकार के द्वारा छात्रवृति आर्थिक सहयता के रूप में प्रदान की जाएगी। इन छात्रों को आर्थिक रूप से स्वंत्रत होने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए उनकी सहयता प्रदान करना है। इस छात्रवृति के माध्यम से देश के छात्र सक्शत एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे एवं अपनी आगे की उच्च शिक्षा को बिना दुसरो पर निर्भर रह कर प्राप्त कर सकेंगे।

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना में कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति

पीएम यशस्वी स्कॉरशिप योजना (PM Yashasvi Scholarship Scheme) के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा के तहत किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत चयनित किये गए छात्रों नियमानुसार छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ मेरिट के आधार पर कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को 75,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को 1,25,000 रुपए की छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी।

PM YASASVI Entrance Test 2023 Overview

संस्था का नामसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
परीक्षा करवाने वाली संस्थाराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
स्कॉलरशिप का नामपीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023
आवेदन शुरू होने की तिथि11 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
भरे गए आवेदन फॉर्म में संशोधन12 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक
परीक्षा की तिथि29 सितंबर 2023
परीक्षा का प्रकारपेन और पेपर मोड में (ऑफलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा)
परीक्षा के लिए समय2:30 घंटे (150 मिनट)
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंगनहीं होगी
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक35%

PM YASASVI योजना 2023 के लाभ

  • PM yasasvi scholarship scheme के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा प्रदान किया जाने वाले लाभ निम्म प्रकार है।
  • सवर्पर्थम यह छात्रवृत्ति पारदर्शी है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के लिए परीक्षण आयोजित किये जाते है।
  • इन सभी छात्रवृति के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद छात्रों के नैतिकता का निर्धारण किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ केवल कक्षा नौ और दसवीं कक्षा के छात्रों को दिया जायेगा।
  • केंद्र सरकार के द्वारा नौवीं कक्षा के छात्रों को रूपए का वेतन प्रति वर्ष 75,000 हजार रूपए दिया जायेगा । साथ ही 11वीं कक्षा के छात्रों को सालाना 125,000 प्रदान किया जायेगा।

Structure of the Entrance Exam (scp foundation ngo)

Mode of the ExamOnline, Computer-Based Test (CBT)
Duration of Examination3 Hours (2 PM to 5 PM)
MediumHindi and English
Exam FeeNo Exam Fee is to be paid by the Candidates 
Number of Question Asked100 MCQs
Exam CenterThe Exams will be held in 78 Cities across India
PM यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहयता
  • केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष जून – जुलाई के महीने प्राप्त करना हेतु मेरिट लिस्ट का आयोजन किया गया है।
  • सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वी छात्रों को प्रतिवर्ष 75000 रूपए की आर्थिक सहयता प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के कक्षा 11 वी के छात्रों को सलाना 125000 रूपए प्रदान किये जायेंगे।
  • केंद्र सरकार के द्वारा यह राशि पात्र छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रवेश परीक्षा की संरचना

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
परीक्षा की अवधि3 घंटे (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)
मध्यमहिंदी और अंग्रेजी
परीक्षा शुल्कउम्मीदवारों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा 
पूछे गए प्रश्नों की संख्या100 एमसीक्यू
परीक्षा केंद्रपरीक्षाएं भारत भर के 78 शहरों में आयोजित की जाएंगी

PM YASASVI Scheme 2023 Important Dates

Events Important Dates 
Last date to apply for PM YASASVI Scheme10th August 2023
Availability of application correction windowAugust 2023
Last date to make corrections August 2023
YET admit card September
YET exam29th September 2023
Answer keyIt will be announced on the NTA website
Result DeclarationIt will be announced on the NTA website

PM YASASVI Scholarship Yojana 2023 Age Limit

  • कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों की जन्म तिथि एक अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2011 के बिच होनी आवश्यक है। इसी के साथ दोनों तिथियों को सम्मलित किया जायेगा।
  • कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2009 के बीच होनी आवश्यक है। इसके साथ ही दोनों तिथियों को सम्मलित किया जायेगा।

यशस्वी छात्रवृति योजना के अंतर्गत कुल बजट (scp foundation ngo)

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत पहले यशस्वी स्कालरशिप स्कीम के लिए 6000 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया था लेकिन अब इसको बढ़ा कर केंद्र सरकार के द्वारा 7200 करोड़ रूपए कर दिया गया है। जिससे देश के सभी छात्रों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके और वह आत्मनिर्भर एवं सक्षत बन सके।

जरुरी दस्तावेज
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एक छात्र के पास कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र या कक्षा 8 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आवश्यक होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • उमीदवार का पहचान पत्र ,मोबाइल नंबर ईमेल आईडीई
  • छात्र के पास निम्मलिखित में से कम से कम एक क्रेडेंशियल होना चाहिए: क्रमशः ओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी के लिए प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

PM Yasasvi Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सवर्पर्थम आपको पीएम यशस्वी स्कालरशिप स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर अब आपको DOWNLOAD ADMIT CARD के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको VIBRANT INDIA (YASASVI) ENTRANCE TEST 2023 के लिंक पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगइन क्रेडेंशियल भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस फॉर्म में आपको अब अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
  • इस प्रकार से आप अपना PM Yasasvi Admit Card डाउनलोड कर सकते हो।

PM YASASVI Scholarship Scheme के परीक्षा शहरों की सूची

राज्यशहरशहर कोड
आंध्र प्रदेशअमरावती1211
आंध्र प्रदेशनेल्लोर1203
आंध्र प्रदेशविजयवाड़ा1205
आंध्र प्रदेशविशाखापट्ट्नम1206
अंडमान और निकोबारपोर्ट ब्लेयर1101
अरुणाचल प्रदेशईटानगर1301
असमशिवसागर1412
असमगुवाहाटी1402
बिहारगया1501
बिहारपटना1502
चंडीगढ़ (UT)चंडीगढ़ / मोहाली1601
छत्तीसगढ़रायपुर1703
छत्तीसगढ़बस्तर1710
छत्तीसगढ़कोरबा1901
दमन और दीव (UT)दमन2001
दिल्लीनयी दिल्ली2101
गोवापणजी / मडगांव2204
गुजरातगांधीनगर2208
गुजरातसूरत2207
गुजरातराजकोट2212
गुजरातभुज2302
हरियाणागुरुग्राम2303
हरियाणाअम्बाला2306
हरियाणाहिसार2402
हिमाचल प्रदेशशिमला2409
हिमाचल प्रदेश2501
जम्मू और कश्मीरजम्मू2502
जम्मू और कश्मीरश्री नगर2603
झारखंडरांची2607
झारखंडदेव घर2702
कर्नाटकबेंगलुरु2708
कर्नाटकमैसूर2811
केरलतिरुवंतपुरम2803
केरलकोच्चि2808
केरलकोझिकोड / कालीकट4701
लदाखलेह2901
लक्ष द्वीपकावारत्ती3001
मध्य प्रदेशभोपाल3004
मध्य प्रदेशग्वालियर3026
मध्य प्रदेशजबलपुर3110
मध्य प्रदेशरतलाम3111
महाराष्ट्रमुंबई3112
महाराष्ट्रनागपुर3108
महाराष्ट्रनादेंड3201
महाराष्ट्रधुले3301
महाराष्ट्रकोल्हापुरी3401
मणिपुरइम्फाल3502
मेघालयशिलॉन्ग3604
मिजोरमआइजोल3607
नागालैंडकोहिमा3603
उड़ीसाभुवनेश्वर3801
उड़ीसासंबलपुर3803
उड़ीसाबेरहमपुर / गंजम3805
पंजाबअमृतसर3801
पंजाबजालंधर3803
पंजाबपटियाला / फतेहगढ़ साहिब3805
पुंडुचेरीजयपुर3903
राजस्थानउदयपुर3906
राजस्थानबीकानेर3902
राजस्थानकोटा3905
सिक्किमगंगटोक4001
तमिलनाडुचेन्नई4101
तमिलनाडुसलेम4109
तमिलनाडुमदुरै4106
तमिलनाडुतिरुनेलवेली4113
तेलंगानाहैदराबाद4201
तेलंगानाखम्मम4203
तेलंगानाकरीमनगर4202
त्रिपुराअगरतला4301
उत्तर प्रदेशलखनऊ4408
उत्तर प्रदेशगोरखपुर4405
उत्तर प्रदेशवाराणसी4411
उत्तर प्रदेशआगरा4401
उत्तराखंडदेहरादून4501
उत्तराखंडनैनीताल4506
पश्चिम बंगालकोलकाता4608
पश्चिम बंगालसिली गुड़ी4609

Exam Pattern

SubjectTotal QuestionTotal MarksTime Duration
General Awareness/Knowledge251003 hr
Science2080
Mathematics30120
Social Science25100
Total1004003 hr

The Pattern Of Entrance Examination Of PM Yashasvi Scheme 2023- 2024 (scp foundation ngo)

SubjectsNumber of QuestionsTotal Marks 
Mathematics 30 questions120 marks
Science20 questions80 marks
Social Science25 questions100 marks
General Awareness/Knowledge25 questions100 marks

निष्कर्ष

ऊपर उल्लिखित पीएम यशस्वी योजना 2023 के लिए बस इतना ही। इस लेख में प्रधान मंत्री यशस्वी योजना 2023 के बारे में सब कुछ शामिल है जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, हाइलाइट्स, ऑनलाइन आवेदन करने के चरण, पात्रता और विभिन्न चीजें जो आपको आसानी से अपडेट रख सकती हैं। इसलिए, यदि आप जानना चाहते हैं कि आप पीएम यशस्वी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, तो आपको सभी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उपरोक्त लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Thank you

SCP FOUNDATION NGO

Comments

Popular posts from this blog

Rajnagar Kali Mandir, there are several other temples in Rajnagar, Bihar. Here are a few notable temples in the area:

#scpngo #scpfoundation #scpfoundationngo #scpfoundationsociety #scp #scproject #scpindia #scpdelhi #scpbihar #scpfaridabad #scpeducation #scpschool #scpsociety #scpdepartment SCP Foundation NGO is working on the education health and skills development projects areas of Madanpur Khadar , Ali village, Badarpur, Jaitpur, Jasola vihar, Sangam vihar, Faridabad, roshan nagar, Tilpat, harkesh colony.