आरटीई एडमिशन बिहार 2023-24 | RTE Admission Bihar एप्लीकेशन फॉर्म & Last Date, Age - SCP FOUNDATION NGO

RTE Admission Bihar 2023-24

RTE Bihar Admission 2023-24 Application Form | बिहार आरटीई एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Bihar RTE School List,Last Date, Eligibility & Status आवेदन प्रक्रिया जाने

आज के समय में नागरिक का शिक्षित होने बेहद ज़रूरी है क्योंकि समय के बढ़ने के साथ आधुनिक चीज़ो ने हमे चारो और से घेरा हुआ है जिसकी वजह से चीज़ो को समझने के लिए शिक्षा का प्राप्त करना ज़रूरी हो गया है लेकिन जिन परिवारों की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर है वह अपने बच्चो को शिक्षा प्राप्त कराने में असमर्थ रहते है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इस वजह से भारत सरकार द्वारा आर्थिक कमज़ोर परिवार के बच्चो के लिए साल 2010 में राइट टू एजुकेशन की शुरुआत की गई। तब से ही यह योजना बिहार राज्य में आरटीई एडमिशन बिहार 2023 24 शुरू की गई है जिससे राज्य के आर्थिक कमज़ोर बच्चे निशुल्क प्राप्त कर सके। RTE Admission Bihar 2023-24 के अंतर्गत जो इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहते है वह ऑनलाइन की सहायता से कर सकते है जिसकी पूर्ण प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है।



RTE Admission Bihar 2023-24

बिहार सरकार द्वारा राज्य के बच्चो के लिए आरटीई प्रवेश उत्तराखंड की शुरुआत कर दी है जिसके माध्यम से राज्य के गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। यानि के बच्चो के माता-पिता को उनकी शिक्षा की फीस का किसी तरह कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। RTE Admission Bihar के माध्यम से राज्य के निजी स्कूलों में में 25% बच्चो का एडमिशन के लिए किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और डिसएडवांटेज ग्रुप यानि SC/ST और अनाथ बच्चो को शामिल किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त कर बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा। और वह अपने भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे। राज्य के जो लाभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठाने चाहते है उन्हें पहले इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

RTE मे आवेदन करने के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से लाभ्यर्थी छात्र को कक्षा 8वीं तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • बच्चो के माता-पिता को उनकी शिक्षा की फीस या स्कूल यूनिफार्म का किसी तरह कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
  • RTE Admission Bihar के माध्यम से राज्य के निजी स्कूलों में में 25% बच्चो का एडमिशन के लिए किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त बच्चो का भविष्य उज्जवल बन सकेगा।

आरटीई प्रवेश बिहार आवेदन के लिए आयु सिमा

  • प्री प्राइमरी 3 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
  • प्री प्राइमरी 4 3 वर्ष 6 महा या उससे अधिक परन्तु 5 वर्ष से कम
  • प्री प्राइमरी 5 4 वर्ष 6 माह या उससे अधिक परन्तु 6 वर्ष से कम
  • पहली 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

RTE Bihar Admission 2023-24 Date

  • Date of release of Bihar RTE application form 2023-24
  • Last date to submit form for RTE Admission 2023-24 Bihar
  • Date of announcement of Bihar RTE Lottery Result 2023-24

RTE बिहार एडमिशन 2023 योग्यता मापदंड

  • छात्र बिहार क्षेत्र का निवासी होना ज़रूरी है।
  • आरटीआई के राज्य नियम के अनुसार, स्कूल की सीमा नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका में उपलब्ध होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत शहरी लाभ्यर्थी के मुकाबले गाँव वालों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रवेश के लिए अधिकतम तीन स्कूल का दिया जा सकता है विकल्प

छात्र ज़्यादा से ज़्यादा तीन स्कूल के एडमिशन आवेदन दिया जा सकता है संबंधित स्कूलों के तीन किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले साढ़े पांच से साढ़े छह वर्ष के बच्चे आवेदन करने के योग्य होंगे। लॉटरी की प्रक्रिया से एक स्कूल में एडमिशन मिलेगा।

बिहार मे कमजोर वर्ग के तहत आने वाली श्रेणी

  • छात्र के माता-पिता की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
  • SC / ST वर्ग के छात्र हो
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है।
  • अनाथ बच्चे
  • पीडव्लूडी के छात्रों के लिए
  • पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
  • भारतीय सेनिकों की विधवाएं
  • वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं।

आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ सूचि

  • बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र
  • निवास स्थान का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई भी एक दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट)
  • जाती प्रमाण पात्र यदि आप SC/ST या OBC जाती से सम्बंधित है तो

RTE बिहार एडमिशन आवेदन पत्र

राज्य के जो इच्छुक छात्र इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले इस योजना के तहत ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है छात्र यह ध्यान रखे आवेदन करते समय वह सम्पूर्ण जानकारी जो दर्ज की जाएगी उसे सही-सही दर्ज करे और सही मोबाइल नंबर उसमे दर्ज करे और आवेदन सबमिट करने से पहले पूर्ण फॉर्म की जांच करले।

RTE बिहार एडमिशन 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें

  • आपको पहले इस योजना की वैबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Rajnagar Kali Mandir, there are several other temples in Rajnagar, Bihar. Here are a few notable temples in the area:

#scpngo #scpfoundation #scpfoundationngo #scpfoundationsociety #scp #scproject #scpindia #scpdelhi #scpbihar #scpfaridabad #scpeducation #scpschool #scpsociety #scpdepartment SCP Foundation NGO is working on the education health and skills development projects areas of Madanpur Khadar , Ali village, Badarpur, Jaitpur, Jasola vihar, Sangam vihar, Faridabad, roshan nagar, Tilpat, harkesh colony.