कैसे पहुंचा जा सकता है राजनगर? || एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ मधुबनी बिहार
कैसे पहुंचा जा सकता है राजनगर?
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर राजनगर हवाई, सड़क और रेल मार्ग से पूरे देश से जुड़ा हुआ है. भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जयनगर से देश को जोड़ने वाली बड़ी लाइन या कहें तो मुख्य रेल लाइन पर राजनगर स्थित है.
यहां आने के लिए सबसे अच्छा साधन सड़क और रेल मार्ग है. राजनगर का अपना रेल स्टेशन है. मधुबनी जिला मुख्यालय से राजनगर की दूरी 12 किमी और जयनगर से तकरीबन 20 किलोमीटर है.
जयनगर से निकलने और जाने वाली सभी ट्रेन राजनगर होकर गुजरती है, लेकिन इंटरसिटी और गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा और कोई एक्सप्रेस ट्रेन का यहां ठहराव नहीं है.
आप अंत्योदय और हमसफर को छोड़कर सभी सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर राजनगर जा सकते हैं. लोकल डीएमयू, ईएमयू और पैसेंजर का ठहराव राजनगर में होता ही है. राजनगर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा दरभंगा है जो वहां से तकरीबन 40 किमी दूर है.
अमरेन्द्र सिंह
एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ
मधुबनी बिहार
https://scpfoundationngo.com
https://www.facebook.com/scpfoundation.singh
http://scpfoundationngo.blogspot.com/
https://www.linkedin.com/in/scp-foundation-01770141/
https://www.youtube.com/user/scpfoundation021
#राजनगर #मधुबनी #स्कूल
Comments
Post a Comment