New Year 2023: मधुबनी के इस पैलेस में घूमने के लिए नए साल पर लगती है हजारों की भीड़. || एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ
New Year 2023: मधुबनी के इस पैलेस में घूमने के लिए नए साल पर लगती है हजारों की भीड़
मधुबनी के इस पैलेस में घूमने के लिए नए साल पर लगती है हजारों ...
Raj Nagar Palace: एक जनवरी को लोग कई स्थल पर पिकनिक मनाने और परिवार के साथ समय बिताने पहुंचेंगे. बिहार के मधुबनी में स्थित इस जगह भी नए साल पर 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ लगती है.
नए साल के जश्न में पिकनिक मनाने के लिए आप इंडो-नेपाल सीमा के पास स्थित एक पिकनिक स्पॉट जा सकते हैं. इस जगह का नाम राजनगर है. ये मधुबनी का एक प्रखंड है और यहां का पुराना पैलेस और राज परिसर विशेष आकर्षण का केंद्र है. यह 50 एकड़ से अधिक में फैला राजनगर का राज परिसर दरभंगा राज के अधीन है. यहां नव वर्ष में 50 हजार से अधिक लोगों के साथ आप भी पिकनिक मना सकते हैं. आईए जानते हैं इस जगह से जुड़ी कुछ खास बातें.
राजनगर के राज परिसर में रहने वाले महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह, महाराज रामेश्वर और महाराज कामेश्वर सिंह दरभंगा राज की गद्दी संभाल चुके हैं. पटना से तकरीबन 200 किमी उत्तर दिशा की ओर भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित है. मधुबनी जिले के 21 प्रखंड में से एक प्रखंड है राजनगर और ये जिला मुख्यालय से 12 किमी उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है. यहां से जयनगर स्थित भारत-नेपाल की सीमा महज 20 किमी है. अभी इसके एक टुकड़े में एसएसबी का कैंप भी है.
अमरेन्द्र सिंह
एससीपी फ़ाउंडेशन एनजीओ
मधुबनी बिहार
https://scpfoundationngo.com
https://www.facebook.com/scpfoundation.singh
http://scpfoundationngo.blogspot.com/
https://www.linkedin.com/in/scp-foundation-01770141/
https://www.youtube.com/user/scpfoundation021
#राजनगर #मधुबनी #स्कूल
Comments
Post a Comment